कम्प्यूटर का विकास ( Development of Computer )
अबेकस ( The Abacus )
यह एक प्राचीन गणना यंत्र है जिसका अविष्कार प्राचीन बेबीलोन में अंकों की गणना के लिए किया गया था | इसे संसार का प्रथम गणक यंत्र कहा जाता है | इसमें तारों में गोलाकार मनके पिरोये जाती है जिसकी सहायता से गणना को आसान बनाया गया |
पस्कलाइन ( Pascaline )
फ़्रांस के गणितज्ञ ब्लेज पास्कल ( Blaise Pascal ) ने 1642 में यांत्रिक गणना मशीन Mechanical Calculator ) का आविष्कार किया | यह केवल जोड़ व घटा सकती थी | अतः `इसे एडिंग मशीन ( Adding Machine ) भी कहा गया |
डिफरेंस इंजन ( Difference Engine ) और एनालिटिकल इंजन ( Analytical Engine )
ब्रिटिश गणितज्ञ चार्ल्स बैबेज Charles Babbage ) ने 18 22 में डिफरेंस इंजन का अविष्कार किया जो भाप से चलता था तथा गणनाए क्र सकता था | 18 42 में चार्ल्स बैबेज ने एक स्वचालित मशीन एनालिटिकल इंजन बनाया जो पंचकार्ड के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करती थी तथा मुलभुत अंकगणितीय गणनाए ( जोड़ , घटाव , गुना , भाग ) कर सकती थी | एनालिटिकल इंजन को विश्व का पहला कम्प्यूटर मन जा सकता है |
लेडी एडा आगस्टा ने एनालिटिकल इंजन में पहला प्रोग्राम डाला | अतः उन्हें दुनिया का प्रथम प्रोग्रामर भी कहा जाता है | उन्हें दो अंकों की संख्या प्रणाली बाइनरी प्रणाली ( Binary System ) के आविष्कार का श्रेय भी है |
सेन्सस टेबुलेटर ( Census Tabulator )
1890 में अमेरिका के बैज्ञानिक हर्मन होलेरिथ ( Herman Hollerith ) ने इस विद्धुत चालित यंत्र का आविष्कार किया जिसका प्रयोग अमेरिकी जनगणना में किया गया | इन्हे कम्प्यूटर के अनुप्रयोग के लिए मेमोरी के रूप में पंचकार्ड ( Panch Card ) के आविष्कार का श्रेय भी दिया जाता है |
पंचकार्ड कागज का बना एक कार्ड है जिसमें पंच द्वारा छेड़ बनाकर कम्प्यूटर डाटा तथा प्रोग्राम स्टोर किया जाता था | पंचकार्ड रीडर द्वारा पंचकार्ड पर स्टोर किये गए डाटा को पढ़ा जाता था |
कम्प्यूटर के लिए डाटा स्टोर करने से पहले पंचकार्ड का उपयोग टैक्सटाइल उद्योगों में कपड़ा बुननें की मशीनों को नियंत्रित करने के लिए किया गया था |
मार्क - I ( Marc-I )
1937 से 1944 के बीच आई बी एम ( IBM - International Businees Machine ) नामक कंपनी के सहयोग तथा वैज्ञानिक हॉवर्ड आइकेन ( Haward Aikan ) के निर्देशन में विश्व के प्रथम पूर्ण स्वचालित विद्धुत यांत्रिक ( Electro - mechanical ) गणना यंत्र का आविष्कार किया गया | इसे मार्क -I नाम दिया गया |
ए. बी. सी. ( ABC - Atanasoff-Berry Computer )
1939 में जॉन एटनासोफ़ और क्लिफोर्ड बेरी नामक वैज्ञानिकों ने मिलकर संसार का पहला ' इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर ' ( Electronic Digital Computer ) का आविष्कार किया | इन्ही के नाम पर इसे ए बी सी ( ABC ) का नाम दिया गया |
एनिएक ( ENIAC - Electronic Numerical Integrator and Calculator )
1946 में अमेरिकी वैज्ञानिक जे. पी. एकर्ट ( J.P. Eckert ) तथा जॉन मुचली ( Johan Mauchly ) ने सामान्य कार्यों के लिए प्रथम पूर्ण एलेक्ट्रिनिक ( Full Electronic ) डिजिटल कम्प्यूटर का आविष्कार किया जिसे एनिएक नाम दिया गया |
इड्वैक ( EDVAC-Electronic Discrete Variable Automatic Computer )
एनिएक कम्प्यूटर में प्रोग्राम में परिवर्तन कठिन था | इससे निपटने के लिए वान न्यूमेन ( Van Neunann ) ने संग्रहित प्रोग्राम ( Stored Program ) की अवधारणा दी तथा इड्वैक का विकास किया |
यह प्रथम कम्प्यूटर था जिसका उपयोग व्यापारिक और अन्य सामान्य कार्यों के लिए किया गया | प्रथम व्यापारिक कम्प्यूटर युनिवैक -I ( UNIVAC - I ) का निर्माण 19 54 में जी इ सी ( GEC- General Electric Corporation ) ने किया |
माइक्रो प्रोसेसर ( Micro Processor )
1970 में इंटेल कंपनी द्वारा प्रथम माइक्रो प्रोसेसर '' इंटेल - 4004 '' के निर्माण ने कम्प्यूटर क्षेत्र में क्रांति ला दी | इससे छोटे आकार के कम्प्यूटर का निर्माण संभव हुआ जिन्हें माइक्रो कम्प्यूटर ( Mirco Computer ) कहा गया | इंटेल , पेंटियम , सेलेरोन तथा ए एम डी वर्तमान में कुछ प्रमुख माइक्रो प्रोसेसर उत्पादक ब्रांड है |
एप्पल - II ( Apple - II )
1977 में प्रथम व्यवसायिक माइक्रो कम्प्यूटर ( First Business Micro Computer ) का निर्माण किया गया जिसे एप्पल - 11 नाम दिया गया |