कम्प्यूटर की विशेषता Characteristics of Computer
गति (Speed) :- कम्प्यूटर एक सेकंड में लाखों गणनाए कर सकता है | किसिस मनुष्य द्वारा पुरे साल में किये जाने वाले कार्य को कम्प्यूटर कुछ ही सेकंड में कर सकता है | कम्प्यूटर प्रोसेसर के स्पीड को हर्ट्ज (Hz) में मापते है | वर्तमान समय में कम्प्यूटर नैनो सेकंड में गणनाए कर सकता है | कम्प्यूटर की गति को एक सेकंड में प्रोसेस किये गए निर्देशों की संख्या के आधार पर मापा जाता है | वर्तमान में कम्प्यूटर एक सेकंड में दस लाख से भी अधिक निर्देशों को प्रोसेस कर सकता है | अतः कम्प्यूटर की गति को MIPS ( Million Instructions Per Second ) में मापा जाता है |
स्वचालित ( Automatic ):- कम्प्यूटर एक स्वचालित मशीन है जिसमे गणना के दौरान मानवीय हस्तछेप की सम्भावना नगण्य रहती है | हलांकि कम्प्यूटर को कार्य करने के लिए निर्देश मनुष्य द्वारा ही दिए जाते है , पर एक बार आदेश दिए जाने के बाद वह बिना रुके कार्य कर सकता है |
त्रुटी रहित कार्य ( ACCURACY ) :- कम्प्यूटर की गणनाए लगभग त्रिती रहित होती है | गणना के दौरान अगर कोई त्रुटी ( error ) पाई भी जाती है तो वह प्रोग्राम या डाटा में मानवीय गलतियों के करण होती है | अगर डाटा और प्रोग्राम सही है तो कम्प्यूटर हमेशा सही परिणाम ही देता है | कभी कभी वायरस के कारण भी कम्प्यूटर में त्रुटीयां आ सकती है |
स्थायी भंडारण क्षमता ( Permanent Storage ) :- कम्प्यूटर में प्रयुक्त मेमोरी को डाटा , सुचना और निर्देशों के स्थायी भण्डारण के लिए प्रयोग किया जाता है | चूकीं कम्प्यूटर में सूचनाये इलेक्ट्रॉनिक तरीके से संग्रहित की जाती है , अतः समाप्त या नष्ट होने की संभावना कम रहती है |
विशाल भण्डारण क्षमता ( Large Storage Capacity ) :- कम्प्यूटर के बाह्य (external) तथा आंतरिक (internal) संग्रहण माध्यमों ( हार्ड डिस्क , फ्लापी डिस्क , मैग्नेटिक टेप , सीडी रोम ) में असीमित डाटा और सूचनाओ का संग्रहण किया जाता है | कम्प्यूटर में सूचनाये कम स्थान घेरती है , अतः इसकी भण्डारण क्षमता विशाल और असीमित है |
भंडारित सुचना को तीव्र गति से प्राप्त करना ( Fast Retrieval ) :- कम्प्यूटर प्रयोग द्वारा कुछ ही सेकंड में भंडारित सुचना में से आवश्यक सुचना को प्राप्त किया जा सकता है | रैम ( RAM- Random Access Memory ) के प्रयोग से यह कम और भी सरल हो गया है |
जल्द निर्णय लेने की क्षमता ( Quick Decision ) :- कम्प्यूटर परिस्थितियों का विश्लेषण कर पूर्व में दिए गए निर्देशों के आधार पर तीव्र निर्णय की क्षमता रखता है |
विविधता ( Versatility ) :- कम्प्यूटर की सहायता से विभिन प्रकार के कार्य सम्पन किये जा सकते है | आधुनिक कम्प्यूटरों में आलग अलग तरह के कार्य एक साथ करने की क्षमता है |
पुनरावृति ( Repetition ) :- कम्प्यूटर को आदेश देकर एक ही तरह के कार्य बार बार समान विश्वसनीयता और तोव्र्ता से कराये जा सकते है |
स्वचालित ( Automatic ):- कम्प्यूटर एक स्वचालित मशीन है जिसमे गणना के दौरान मानवीय हस्तछेप की सम्भावना नगण्य रहती है | हलांकि कम्प्यूटर को कार्य करने के लिए निर्देश मनुष्य द्वारा ही दिए जाते है , पर एक बार आदेश दिए जाने के बाद वह बिना रुके कार्य कर सकता है |
त्रुटी रहित कार्य ( ACCURACY ) :- कम्प्यूटर की गणनाए लगभग त्रिती रहित होती है | गणना के दौरान अगर कोई त्रुटी ( error ) पाई भी जाती है तो वह प्रोग्राम या डाटा में मानवीय गलतियों के करण होती है | अगर डाटा और प्रोग्राम सही है तो कम्प्यूटर हमेशा सही परिणाम ही देता है | कभी कभी वायरस के कारण भी कम्प्यूटर में त्रुटीयां आ सकती है |
स्थायी भंडारण क्षमता ( Permanent Storage ) :- कम्प्यूटर में प्रयुक्त मेमोरी को डाटा , सुचना और निर्देशों के स्थायी भण्डारण के लिए प्रयोग किया जाता है | चूकीं कम्प्यूटर में सूचनाये इलेक्ट्रॉनिक तरीके से संग्रहित की जाती है , अतः समाप्त या नष्ट होने की संभावना कम रहती है |
विशाल भण्डारण क्षमता ( Large Storage Capacity ) :- कम्प्यूटर के बाह्य (external) तथा आंतरिक (internal) संग्रहण माध्यमों ( हार्ड डिस्क , फ्लापी डिस्क , मैग्नेटिक टेप , सीडी रोम ) में असीमित डाटा और सूचनाओ का संग्रहण किया जाता है | कम्प्यूटर में सूचनाये कम स्थान घेरती है , अतः इसकी भण्डारण क्षमता विशाल और असीमित है |
भंडारित सुचना को तीव्र गति से प्राप्त करना ( Fast Retrieval ) :- कम्प्यूटर प्रयोग द्वारा कुछ ही सेकंड में भंडारित सुचना में से आवश्यक सुचना को प्राप्त किया जा सकता है | रैम ( RAM- Random Access Memory ) के प्रयोग से यह कम और भी सरल हो गया है |
जल्द निर्णय लेने की क्षमता ( Quick Decision ) :- कम्प्यूटर परिस्थितियों का विश्लेषण कर पूर्व में दिए गए निर्देशों के आधार पर तीव्र निर्णय की क्षमता रखता है |
विविधता ( Versatility ) :- कम्प्यूटर की सहायता से विभिन प्रकार के कार्य सम्पन किये जा सकते है | आधुनिक कम्प्यूटरों में आलग अलग तरह के कार्य एक साथ करने की क्षमता है |
पुनरावृति ( Repetition ) :- कम्प्यूटर को आदेश देकर एक ही तरह के कार्य बार बार समान विश्वसनीयता और तोव्र्ता से कराये जा सकते है |
स्फूर्ति ( Agility ) :- कम्प्यूटर एक मशीन होने के कारण मानवीय दोषों से रहित है | इसे थकान तथा बोरियत महसूस नहीं होती है और हर बार समान क्षमता से कार्य करता है |
गोपनीयता ( Secrecy ) :- पासवर्ड के प्र्स्योग द्वारा कम्प्यूटर के कार्य को गोपनीय बनाया जा सकता है | पासवर्ड के प्रयोग से कम्प्यूटर में रखे डाटा और कार्यक्रमों को केवल पासवर्ड जानने वाला व्यक्ति ही देख या बदल सकता है |
कार्य की एक रूपता ( Uniformity of Work ) :- बार बार तथा लगातार एक ही कार्य करने बावजूद कम्प्यूटर के कार्य की गुणवता पर कोई प्रभाव नही पड़ता है |
विश्वसनीयता ( Reliability ) :- कम्प्यूटर प्रोसेस के पश्चात सही व भरोसेमंद परिणाम देता है तथा गलती की संभावना नगण्य होती है |
कागज के प्रयोग में कमी ( Paperless Work ) :- कम्प्यूटर के सही प्रयोग से कागज की खपत में कमी की जा सकती है जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलती है |