कम्प्यूटर क्या है ? (what is Computer ?) || कम्प्यूटर के घटक जाने -

कम्प्यूटर  शब्द की उत्पति ग्रीक भाषा के कम्प्युट ( Compute ) शब्द से हुई है जिसका अर्थ है - गणना करना | इसे हिंदी में  'संगणक ' कहा जाता है |

कम्प्यूटर क्या है ? (what is Computer ?)

कम्प्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं जो data तथा निर्देशों को इनपुट करता है , निर्देशों के अनुरूप उनका विश्लेषण करता  है तथा आवश्यक परिणामो को निश्चित प्ररुम में आउटपुट के रूप में निर्गत करता है | यह डाटा , निर्देश ( सॉफ्टवेयर ) तथा परिणामों को स्टोर भी करता है ताकि आवश्कतानुसार इनका उपयोग किया जा सके | यह डाटा के भंडारण तथा तीव्र गति और त्रुटी रहित ढंग से उसके विश्लेषण का कार्य करता है |

परिभाषा ( Definition )

ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी के अनुसार ,''कप्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है , जो अनेक प्रकार की तर्कपूर्ण गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है |'' 
कप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो इनपुट के रूप में डाटा स्वीकार करता है , दिए गए निर्देशों के अनुरूप data को प्रोसेस कर उसे सुचना में बदलता है , data तथा सुचना को भविष्य में प्रयोग के लिए स्टोर करता है तथा प्रोसेस किये गए परिणामो को आव्श्क्यानुसार आउटपुट के रूप में निर्गत करता है |
 इस प्रकार कम्प्यूटर के बुनियादी कार्य है - 
  • data को इनपुट के रूप में स्वीकार करना 
  • data को  दिए गए निर्देश के अनुरूप प्रोसेस कर सुचना में बदलना 
  • data और सुचना को भविष्य में उपयोग के लिए स्टोर करना
  • सुचना का विश्लेष्ण कर आउटपुट के रूप में निर्गत करना

कम्प्यूटर सिस्टम के  घटक (Components  of Computer system ) :-

कम्प्यूटर का प्रत्येक घटक या तो हार्डवेर है या सोफ्टवेर | किसी भी कम्प्यूटर सिस्टम को मुख्यतः तीन भागो में बाटा जा सकता है - 
  • हार्डवेर 
  • सोफ्टवेर 
  • डाटा 

हार्डवेर ( Hardware ) : कम्प्यूटर मशीन का वह भौतिक भाग जिसे हम देख और छू ( Touch ) कर सकते है , हार्डवेर कहलाता है | जैसे - की बोर्ड , माउस , मोनिटर , सीपीयू , प्रिंटर , मदरबोड , स्पीकर आदि |

सोफ्टवेर ( Software ) : अनुदेशों और प्रोग्रामों का समूह जो कम्प्यूटर को यह  बतलाता है की उसे क्या और कैसे करना है , सोफ्टवेर कहलाता है | 
कम्प्यूटर का हार्डवेर सोफ्टवेर के अनुदेशों के अनुसार ही कम करता है | एक ही हार्डवेर अलग अलग सोफ्टवेर निर्देशों के आधार पर अलग अलग कार्य कर सकता है | सोफ्टवेर को हम छू नही सकते और न ही भौतिक रूप में देख सकते है | इस प्रकार हार्डवेर यदि कम्प्यूटर का शरीर है तो सोफ्टवेर उसकी आत्मा है |

डाटा ( Data ) :डाटा कच्चे तथ्यों और सूचनाओं का अव्यवस्थित संकलन है जिससे कोई सार्थक निष्कर्ष नही निकला जा सकता |डाटा को दो प्रकार में विभाजित किया जा सकता है - 

  1. संख्यात्मक डाटा ( Numerical Data ) : - यह अंको से बना डाटा  है जिसमें 0,1,2,3,......9 तक अंकों का प्रयोग किया जाता है | इस तरह के डाटा पर हम अंकगणितीय क्रियाए कर सकते है | जैसे - विधार्थियों का प्राप्तांक , कर्मचारियों का वेतन आदि |
  2. चिन्हात्मक डाटा ( Alphanumeric data ) :- इसमें अक्षरों , अंको तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता है | इसमें अंकगणितीय क्रियाए नही की जा सकती , पर इनकी तुलना की जा सकती है | जैसे - कर्मचारियों का पता |

सुचना ( Information ) ;- डाटा का उपयोगिता के आधार पर किये गए विश्लेषण और संकलन के बाद प्राप्त तथ्यों को सुचना कहते है | इस प्रकार , डाटा अव्यवस्थित तथ्य है जबकि सुचना व्यवस्थित डाटा है जो  प्रयोग करने वालों के लिए उपयोगी होता है | 

सुचना प्राप्ति ( Information Retrieval ) :- आवश्कतानुसार सूचना को पुनः प्राप्त करने की विधि सूचना प्राप्ति कहलाता है |

डाटा प्रोसेसिंग ( Data Processing ) :- डाटा का उपयोगिता के आधार पर किया जाने वाला विश्लेषण डाटा प्रोसेसिंग कहलाता है |

इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग ( Electronic Data Procesing ) :- इलेक्ट्रॉनिक विधि से  डाटा का विश्लेषण इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग कहलाता है | 

अनुदेश ( Instruction ):- कम्प्यूटर को कार्य करने के लिए दिए गए आदेशों को अनुदेश कहा जाता है |

प्रोग्राम ( Program ) :- कम्प्यूटर को दिए जाने वाले अनुदेशों के समूह को प्रोग्राम कहा जाता है | 

सॉफ्टवेयर ( Software ) :- प्रोग्रामों के समुच्चय को , जो कम्प्यूटर के विभिन कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए उतरदायी होता है , सॉफ्टवेयर कहा जाता है |



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.